कुछ दृष्टिकोण
इस कोरोनाकाल में अपने लंगोटिया यारा ‘संजू’ को जन्मदिवस पर यही शुभकामना दे सकता हूँ कि घर या बाहर सुरक्षित रहने का हरसंभव प्रयत्न करो और ताउम्र स्वस्थ रहो तथा नाबाद शतायुजीवन पाओ !
अगस्त माह में जन्म होना ऐसे ही ऐतिहासिकता लिए है, ऐसे में एक ‘लेखक’ के पास देने के लिए सिर्फ शब्द ही होते हैं, जो मैं दे रहा हूँ कि हृदय के अंतस से जन्मदिवस पर सपरिवार शुभमंगलकामनाएँ, संजू !
●●
बिहार के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री लालदेव कामत सर; वर्त्तमान में एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के लिए झंझारपुर लोस क्षेत्र के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता हैं । इसके इतर मधुबनी पेंटिंग्स के प्रवक्ता और हिंदी -मैथिली के सुनाम कवि, लेखक व समीक्षक हैं । महर्षि रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के सच्चे अध्येता हैं तथा एतदर्थ पर्यटक भी हैं।
ध्यातव्य है, सर जी के पास दोनों पुस्तक, यथा- पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध) और लव इन डार्विन (नाट्य पटकथा) पहुँच गयी है। उन्होंने पुस्तकद्वय के लेखक के बारे में छानकर संक्षिप्त, किन्तु बढ़िया समीक्षा की है । आशा है, श्री लालदेव सर पुस्तकद्वय की भी अतिशीघ्र समीक्षा करने की कृपा दर्शाएंगे। आदरणीय श्रीमान लालदेव सर के राजनीतिक और साहित्यिक अवदान की स्वर्णिम कामना करते हुए उन्हें हृदयगत धन्यवाद देता हूं, साथ ही सादर आभार व्यक्त करता हूँ !