कई चीजें साथ-साथ
श्री हृतिक रोशन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘कृष-3’ की मूल कथा श्री रूपनारायण सोनकर लिखित उपन्यास ‘सूअरदान’ (ISBN प्राप्त) पर आधारित है, हालाँकि यह मैटर अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
जो भी हो, ‘कृष-3’ में ‘मानवर’ की चर्चा है, जो कि ‘सूअरदान’ से पहले किसी भी पुस्तक/फ़िल्म या अन्य कृति में उल्लिखित नहीं है ।
‘सूअरदान’ के लेखक श्री रूपनारायण सोनकर जी ने जो लिखा है, उसे लेकर मैं इस आदरणीय मित्र का हृदयश: आभारी हूँ….
‘मोबाइल-सेट के की-बोर्ड पर अंकित सभी digits और अन्य संकेतों को गुणा करने से परिणाम क्या आएगा ?’
कोई मित्र बताएंगे !
कई चीजें कैनवास से अलग होती हैं, किन्तु परिणाम उनके सिफर नहीं होते हैं !