कविता

उनके बारे में

1857 में
धर्मभ्रष्ट होनेवाली कारतूस को
मुँह से काटने के विरोध में
और ब्रिटिश भारत की सेना में
मूल भारतीय सैनिकों को
मान-सम्मान नहीं देने के कारण
विद्रोह करनेवाले
पहले शहीद सैनिक
बलिया निवासी “मंगल पांडे”
के जन्मदिवस 19 जुलाई
पर सादर नमन
और श्रद्धांजलि !
सादरांजलि !

••••••

सबकुछ हो जा चुका है !
13-14 वर्षों से भेज रहा हूँ,
आवेदन !
बावजूद सरकार
कोई एक्शन नहीं ले रहे !
यह रिएक्शन है,
या मातम का फैंशन !
चलिए मेरे पास पेशेंस है !

••••••

प्यार है फ़ख़त,
पानी के बुलबुले !
देखने में सुंदर,
छुओ तो खतम !
जहाँ से खतम,
वहाँ से वासना शुरू,
प्यार तो वासना ही है,
नाम बदलकर
स्वाहा कुरु-कुरु !

••••••

प्यार, जवानी
और कोविड 19
एक जैसे हैं…
ये तीनों जब भी बढ़ते हैं,
‘लॉकडाउन’ करके ही मानते हैं !
अब तो ऐसे ही जिंदगी
लॉक्ड हो गयी है,
शॉक्ड हो गयी है !

••••••

सुना है तुम इधर,
तन्हा-तन्हा रहती हो,
पर,
जब मिलता हूँ तुमसे,
तब क्यों,
‘इंगेज़’ हो कहीं
का बहाना बनाती हो ?

••••••

अब जब-जब
होती बारिश,
गाँवों में भी तबाही मचाती !
और शहर में वो आकर तो
गंदगी ही फैलाती !
सुन सुन
मेरे मानसून !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.