क्या सही ? क्या गलत ?
••••••
क्या किसी महिला से सटकर बैठने मात्र से कुछ-कुछ होने लगता है ?
[श्रोत : फ़िल्म में शाहरुख खान]
विवाहित महिलाओं से बालिग पर-पुरुष का सहमति से संबंध स्थापित करना और शादीशुदा पुरुषों से बालिग पर-महिला के साथ सहमति से शारीरिक-संबंध स्थापित करना कोई ‘अपराध’ नहीं है !
[श्रोत : मा. सुप्रीम कोर्ट के न्यायादेश/27.09.’18]
••••••
एक आलसी व्यक्ति ही किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकता है !
कैसे?
सुनील सर ! शिक्षा विभाग, बिहार में सरकार के विशेष सचिव के आदेश पत्रांक- 2178/दिनांक- 08.09.2017 में आपके कथ्यानुसार बातें थी, किन्तु यही पदधारक ने अपने उक्त आदेश को स्थगित कर दिया और संचिका सं./पत्रांक/ज्ञापांक- 11/नि.01-04/2017-2253/ दिनांक-26.09.2017 के द्वारा कतिपय सदस्य, बिहार विधान मंडल / शिक्षक संघों द्वारा विभिन्न स्तरों पर एतदर्थ आपत्ति तथा नियोजत शिक्षकों के सेवाशर्त्त के अंतिमरूपेण निर्धारण होने तक पूर्व आदेश (ज्ञापांक- 2178/दि.08.09.2017) को स्थगित कर दिया गया है । पता नहीं, इस कतिपय माननीयों व संघों की बात वेतनमान निर्धारण आदि में चल नहीं पाती ?
••••••
कोई बताएंगे ‘मानवतावाद’ क्या है? वसुधैव कुटुम्बकम… के परिप्रेक्ष्य में बताएंगे !