रस्मोरिवाज
क्या विवाहित ननद को मैके में रहनी चाहिए ? श्रीमती ऐश्वर्या राय यादव ने कहा- “श्रीमती मीसा भारती नहीं चाहती कि उनकी घर बसे !”
सार्वजनिक लोगों को सड़क पर तमाशा करने से यह पारिवारिक मामला कहाँ रहा ? इसतरह की घटना का खबर सभी अखबारों में छपा है, आपने अखबारवालों को मना किया, भाई ? बिल्कुल ! परंतु…. पूर्णत: मददगार हो गए हैं या BPSC के PT हेतु तैयारी में भी संलग्न है !
••••••
मेरे पिताजी ने अबतक 50,000 से अधिक कपड़े के थैले, बटुआ और तकिए के खोल खुद सिलाई कर मुफ़्त (Free) वितरण किए हैं। नमन गाँधी ‘महात्मा’।
••••••
माँ ने बाड़ी-झाड़ी से तोड़ लायी है, कहा- इस संकट की घड़ी में सप्ताहभर इसी से काम चलानी है…. साथ जो ‘खिचड़ी’ रहेगी…. कम ही खाना है, अन्यथा पानी बढ़ने से शौचालय की टंकी में जमा निश्चित पदार्थ भी ऊपर से ‘फ्लो’ कर जाएगी….
••••••
“सुमो” यानी कल तक आरएसएसवाई हाफपैंट में ! आज बाढ़पीड़िताई हाफपैंट में !
••••••
चूँकि यह पर्व की तरह से सदियों से मनाया जाता है, तो ऐसा लिखा जाना गलत नहीं कहा जा सकता ! दक्षिण भारत में अर्थी यात्रा के साथ पटाखे भी फोड़ने का रिवाज़ है !