विविध

मोहर्रम और दीवाली

‘मोहर्रम पर्व’ : अन्याय और शोषण के विरुद्ध सच्चाई के रास्ते पर ‘शहादत’ । इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैग़म्बर मुहम्मद साहब के नाती हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों ने कर्बला के मैदान में अन्याय, नफ़रत और शोषण के विरुद्ध सच्चाई और ईमानदारी के पथपर चलते हुए युद्ध करते-करते अपने को कुर्बान कर डाले तथा शहीद हो गए, इस दिन की तिथि मोहर्रम की 10 वीं तारीख थी।

कालांतर में इसी तारीख को शहीद इमाम और उनके साथियों की याद में मोहर्रम मनाया जाता है । मैंने कई साल पहले गंगा-जमुनी-तहज़ीब के आलोक में मोहर्रम और दीवाली के तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में लिखा था – “मोहर्रम (MOHARRAM) में ‘राम’ (RAM) है, तो दीवाली (DEEWALI) में अली (ALI) है” ….. यहाँ द्रष्टव्य है, MOHAR’RAM’ के अंतिम 3 वर्णाक्षर मिल RAM (राम) बनता है, फिर DEEW’ALI’ के अंतिम 3 वर्णाक्षर मिल ALI (अली) बनता है।

हिन्दू सनातन संस्कृति में ‘राम’ आराध्यदेव हैं, तो इस्लामिक मज़हब में ‘अली’ की सर्वोपरि महत्ता है। हमारे इस्लामिक बंधु – बांधवों को मोहर्रम / मुहर्रम की सुसफलकामनायें !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.