अन्य लेख

सादर स्मरण

देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद सर के जन्मदिवस (1 अक्टूबर) पर उनकी स्वस्थता और सानन्दता लिए  शतायुजीवन के प्रसंगश: शुभकामनाएं ! आज अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस भी है, भारत वर्ष के ऐसे बुजुर्ग सर्वेसर्वा को एतदर्थ मंगलकामनाएं ! सादरनमन !

••••••
देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्त्ति श्री दीपक मिश्र हालांकि 2 अक्टूबर को अपने पद से अवकाश प्राप्त होंगे, किन्तु इस तारीख को ‘गाँधी जयंती’ व एतदर्थ कार्यालयीय अवकाश होने के कारण आज माननीय न्यायमूर्त्ति को भावभीनी विदाई दी गई । वे ढेर सारे चर्चित न्यायादेश के लिए सदैव याद रखे जाएंगे ! वे करोड़ो भारतीयों के लिए श्रद्धेय व प्रातःस्मरणीय रहेंगे! वे स्वस्थ और सानंद रहे तथा शतायुजीवी हों, इस हेतु हृदय से मंगलकामनाएं! उनकी जन्मस्थली (कटक) तीर्थस्थली है, जहाँ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था। जीवन की नई पारी के लिए पुनश्च शुभमंगलकामनाएँ!
••••••
बांग्ला के महान उपन्यासकार व रवीन्द्र पुरस्कार विजेता “सतीनाथ भादुड़ी” के जन्मदिवस (27 सितम्बर) पर ऐसी महान विभूति को सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि ! वे पूर्णिया, बिहार के रहनेवाले थे । कहा जाता है, उनकी नेशनल फेम रचना ‘ढोढाई चरित मानस’ से फणीश्वरनाथ रेणु के उपन्यास ‘मैला आँचल’ प्रभावित थी !
••••••
‘गलती से मिस्टेक हो गया’ संवाद के जादूगर व हिंदी फ़िल्म ‘शोले’ के कालिया “विजू खोटे” की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.