जेंटलमैन विडम्बना
विडम्बना है, 12-13 वर्षों से पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को ‘प्रशिक्षण’ जहाँ स्नातक पास शिक्षक, मात्र 3 माह अनुभवी ‘अतिथि शिक्षक’, लाइब्रेरियन, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक इत्यादि दे रहे हैं।
ध्यातव्य है, बिहार के कई जिलों में कक्षा-1 से 8 तक के ‘अप्रशिक्षित शिक्षकों’ को प्रशिक्षित करने के लिए ‘राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान’ (NIOS) ने कई उच्च विद्यालयों को ‘अध्ययन केंद्र’ बनाया है ।
क्या यह अध्ययन केंद्र के समन्वयक के संज्ञान होता है?
अपुष्ट सूत्रों ने कहा, SCERT इस हेतु ऐसे प्रशिक्षकों को कोई मानदेय नहीं देते हैं, इसलिए ये प्रशिक्षक अप्रशिक्षित शिक्षकों के असाइनमेंट्स और SBA में अधिक प्राप्तांक देने के चक्कर में उनसे ₹500 से ₹1,000 की उगाही करते हैं!