इतिहास

दादा साहेब अवार्डेड विनोद खन्ना

दादा साहब फाल्के पुरस्कृत अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विनोद खन्ना के जन्मदिवस पर नमन । सुप्रसिद्ध अभिनेता स्व. विनोद खन्ना के जन्मदिवस (6 अक्टूबर) पर सभी शुभचिंतकों को मंगलकामनाएं !

1946 में पेशावर में जन्मे, जो अब पाकिस्तान में है, विनोद खन्ना के अभिनय से मैं बहुत प्रभावित रहा हूँ । हालाँकि फिल्मी कॅरियर के स्वर्णिम काल में वे अध्यात्म की ओर अग्रसरित हुए और ओशो श्री रजनीश के शिष्य हो गए !

एक दशक उनके साथ रहकर फिर वापस आये, किन्तु राजनीति में, वो भी भाजपा में । गुरदासपुर से दो बार लोकसभा के सांसद भी रहे तथा वाजपेयी जी की सरकार में कला, पर्यटन तथा विदेश राज्यमंत्री भी बने । बाद में बीमारी के कारण वे राजनीति की मुख्यधारा से अलग हो गए।

‘दबंग’ फ़िल्म में चुलबुल पांडे और मक्खी के पिता का किरदार उन्होंने बेहद सहज तरीके से निभाये ! ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘इना मीना डिका’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ में तो उनके रोलप्ले बेहद सराहे गए !

वे ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित थे । उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार ने 2017 का ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से भी नवाज़े । उनकी चार संतान हैं । फ़िल्म अभिनेता अक्षय खन्ना उनके बड़े पुत्र हैं।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.