इतिहास

विश्व डाक दिवस

9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस है । आज के दिन 1874 में 22 देशों के प्रतिनिधियों ने बर्न (स्विट्ज़रलैंड) में Universal Postal Union की स्थापना कर इससे निःसृत संधि-पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, हालांकि विश्व डाक दिवस मनाने का फैसला इसी तिथि को 1969 से हुई थी। भारत UPU के सदस्य बननेवाले पहला एशियाई देश है । वैसे पूरी दुनिया में कब डाक की शुरुआत हुई, आरंभिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है ! वैसे कबूतर और संवदिया से संवाद प्रेषण के प्रमाण काफी पुराने हैं और यह देशी पद्धति के अंतर्गत है, तथापि आधुनिक डाक की शुरुआत रेलवे यात्रा के साथ शुरू हुई, जिसे 1850 या इसके आस-पास मानी जा सकती है।

डाक-सामग्री में सबसे दिलचस्प सामग्री (Item) ‘पोस्टकार्ड’ है, जिनका मूल्य सबसे न्यूनतम है, जो पूरी दुनिया में ऐसे ही है तथा जिसके वितरण पर किसी डाक विभाग को खर्च 10 गुना तो अवश्य आता है । दुनिया का पहला पोस्टकार्ड पहली अक्टूबर 1869 को निकला था, जो पीले कार्ड के रूप में था, जो अब भी कमोबेश ऐसे ही है, तथापि कालांतर अन्य रंगों के पोस्टकार्ड भी प्रकाशित हुई । मेरे परिवार से 2 सदस्य डाक कर्मी रहे हैं और ‘अहर्निश सेवामहे:’ सूक्त में लीन रहे हैं । मेरे पिताजी डाककर्मी रहे हैं, उनके पास अनेक टाइप और मूल्य के डाक-टिकटें और पोस्टकार्ड तथा लिफ़ाफ़े उपलब्ध है, जो रिकार्ड्स के लिए लगे हैं । इस विश्व डाक दिवस पर पिताजी और समस्त डाक कर्मियों को सादर शुभकामनाएं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.