शी और ही !
SHE के साथ HE लगा है !
हिंदी व्याकरण में विलोम व विपरीतार्थक व उल्टा शब्द का जिक्र है, जैसे- स्त्री का उल्टा पुरुष, पुरुष का उल्टा स्त्री, लड़का का उल्टा लड़की, घोड़ी का उल्टा घोड़ा, गाय का उल्टा बैल या साँड़, कुत्ती का उल्टा कुत्ता…… ये प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय तक हमारे गुरुजी सिखाते आ रहे हैं!
अंग्रेजी में भी MAN का उल्टा WOMAN है, एक M से शुरू होता है, तो दूजे W से ! यहाँ M भी W के उलट-पुलट वर्ण है! जब हम यही सीख रहे हैं, तो SHE और HE के बीच आपस में चिरौरी क्यों नहीं हो सकती है? जबकि she में he है!
हाँ, बलात्कारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ! जहाँ सरदार KPS Gill के कारण श्रीमती रूपन देओल बजाज कोर्ट गई थी और उन्होंने मुकद्दमे जीती भी, फिर #MeToo के बहाने किसी की मानहानि क्यों ? स्त्री अगर पीड़िता है, तो पुरुष भी तो पीड़ित हुए ?
पुरुषों को ‘नपुंसक’ कहकर कई महिलाओं ने उसे प्रताड़ित किया है, मेरे पास भी उदाहरण है! ऐसे पुरुषों को भी #MeToo में विचार रखने का अवसर प्रदान हो!