सरकारी सेवक और डेंगू मरीज
नियोजित शिक्षक ‘सरकारी सेवक’ नहीं; उसे न पेंशन, न भविष्यनिधि प्राप्त है, तो सरकारी स्कूल रखने का क्या फ़ायदा ? उसे निजीकरण कर दीजिए?
••••••
स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भारत-भ्रमण व तीर्थाटन कर आते हैं,
किन्तु CL खत्म नहीं होते, जबकि साल के 10वें माह समाप्त होने को है !
••••••
‘ग्रेट’ ब्रिटेन में अब PM पद कमजोर पड़ गया है, इस संकट से उबारने हेतु ब्रिटेन के PM का भी अतिरिक्त प्रभार भारतीय PM को मिलने चाहिए!
••••••
बाढ़ पीड़ितों के निरीक्षण में BDO न ऑफिस में मिले, न आवास में, न क्षेत्र में ! बिल्कुल उसीतरह- BDO के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल !
••••••
आकाशवाणी, पटना के 1st रेडियो पत्रकार मा. रविरंजन सिंहा की ‘डेंगू’ से निधन ! सादर श्रद्धांजलि! वर्ष 2019 व डेंगू मरीज़ भी 2019 हुए !