एक आरटीआई आवेदन में होनेवाले खर्च
फॉर्म – Rs 2
IPO – Rs 11 / यही DD होने पर – Rs 100 (कमीशन सहित, Rs 10 के ड्राफ़्ट नहीं बनते)
लिफ़ाफ़ा – Rs 1
Speed Post – Rs 42
अगर जवाब नहीं आयी, तो प्रथम अपील में उतनी ही खर्च, फिर जवाब नहीं आयी, तो द्वितीय अपील में उतनी ही खर्च ! फिर पत्राचार का दौर शुरू…… अब RTI आवेदन की संख्या 21,000 हो जाएगी….
अब बताओ-
आपको writ के लिए कागजी खर्च दूँगा, फीस नहीं ! मैं भी इच्छित RTI करने पर फीस नहीं लेता ! रही बात खाना कि सब्जी और प्याज-लहसुन के भाव आपको मालूम ही होंगे ! जबकि मैं बीच-बीच में मकई की रोटी और नमक-मिर्च भी खा लेता हूँ….
आपके पास अगर उपन्यासों के भंडार हैं, तो मेरा कहना है कि 10 लाख की किताब और पत्र-पत्रिकाएँ मेरे पास भी है । हाँ, वेदप्रकाश शर्मा की ‘देवकान्ता संतति’ के सभी भाग आपके पास है, तो मुझे उपहार स्वरूप प्रदान करने की कृपा करेंगे ! अगर मुफ्त देंगे, तो पुस्तकों की और भी लिस्ट मैं भेज दे रहा हूँ । हाँ, मैं इसके लिए ऋणी रहूँगा !
आपको यह भी बता दूं, इसके बावजूद मेरे पास सिर्फ 2 साधारण पैंट और 3 कमीज ही है, जिसे मैं विगत 10 वर्षों से चला रहा हूँ ! …. माँ-बाप के अरमान और बीमारी भी साथ है, तो 45 की उम्र में भी कुँवारा हूँ, 34-38 की 2 बहन भी कुँवारी है…. अब बताओ, मेरा काम आप free करेंगे या कि आप भी ‘राम जेठमलानी’ ही ठहरे !