अंतरतम प्रेम
वर्ष 2019 में T20 क्रिकेट में कर्म ही पूजा है (Work is worship) रही, तभी तो बांग्लादेश के हाथों ‘भारत’ की बड़ी हार हुई !
••••••
कवि मिथिलेश राय जी की प्रासंगिक कविता तो पढ़िये-
“परदेश गए लोग
जब गांव लौटते हैं!
तब चिड़िया ज्यादा चहकतीं हैं
कुत्ते पूँछ अधिक हिलाते हैं
बहुत दिनों बाद–
जब कोई दिखता है तो
वह पहले मुस्कुराता है,
फिर ठठा कर हँसने लगता है ।
इसी से चेहरे हरे हो जाते हैं,
आंखें चमक उठती हैं,
और मन में फैला उमंग-
त्योहार बनकर पसर जाता है!”
••••••
मेरे दिल की धड़कन व अविवाहित अदाकारा ‘तब्बू’ के जन्मदिवस (4 नवम्बर) पर इस प्रतीक्षित ‘जानम’ को सादर शुभमंगलकामनाएँ!
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ और भारत सरकार का ‘पद्मश्री’ सम्मान इस आदर्श अभिनेत्री को प्राप्त है।
कई भाषाओं के सिनेमा में सक्रिय रही इस अभिनेत्री से मुझे अंतरतम ‘प्रेम’ है, यह जानते हुए कि वे मुझसे 4 साल बड़ी है! जन्मदिवस की पुनश्च शुभकामनाएँ !