जुनून
ठान ले शख्स तो क्या नहीं कर सकता
बस एक जुनून चाहिये
पागलपन की हद तक वाला जुनून
जुनून जो दसरथ मांझी में था
सीना चीर पहाड़ का
रास्ता बना दिया
साल नही दो साल नही
जूझ बाइस साल
नतमस्तक कर दिया पहाड़
किसी पागल का ही हो सकता है यह काम
न दिन देखा न रात
न धूप न साँझ
न बारिश न सूखा
मस्त रहा अपने जुनून में
जुनून ही बनाता है असंभव को संभव
गर ठान ले शख्स तो क्या नहीं कर सकता