बेस्ट टीचर्स अवार्ड
वे कई दिनों से बीमार थे, बावजूद उनमें कार्यक्षमता अद्भुत थी । वे पढ़ाने के प्रति काफी जागरूक थे, इसके साथ ही अध्ययन के प्रति उनमें जो समर्पणभाव था, वह भी अद्भुत था। वे रोज विद्यालय आते हैं, चाहे बरसात हो, आँधी हो, तूफान हो या ठंढक का मौसम और वे कई विषय पढ़ाते हैं । यही नहीं, वे विद्यालय को सजाकर रखे हुए हैं, इसके बावजूद उन्हें इसबार भी बेस्ट टीचर्स का अवार्ड नहीं मिला।