फ्लाइंग सिख और अन्य
17 दिसम्बर ’17 का रविवासरीय दिवस भारत और बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा । भारतीय क्रिकेट ने लगातार 9वीं एकदिवसीय सीरीज़ जीती, जो कि 2017 के लिए इतनी लिए ही ऐतिहासिक रही । अगर इस वर्ष ‘टेस्ट’ को भी जोड़ दिया जाय, तो इस वर्ष लगातार 13वीं जीत हो जाती है । लंकाई चीता को परास्त करने के लिए लख-लख शुक्रिया टीम इंडिया !
….किन्तु इस सीख को अंगीकार करने के साथ कि श्रीलंका क्रिकेट के एक बिंदास युवक नवेन्दु पहसारा ने 1 ओवर में 7 छक्के लगा बैठे, जिनके प्रत्यक्षदर्शियों में महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन भी रहे ! रवीन्द्र जडेजा ने भी उसी दिन एक ओवर में 6 छक्के लगाए, जो रवि शास्त्री, युवराज सिंह के भारतीय क्लब में नाम लिखाए, तो इसतरह से ‘सर’ जडेजा क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक ओवर में 6 छक्के लगानेवाले दुनिया भर में 9वें क्रिकेटर रहे, किन्तु एक ओवर में 7 छक्के का अजूबा रिकॉर्ड बिल्कुल पहला और अलहदा है। भविष्य के इस सनत जयसूर्या को हमारी भी शुभकामनाएं !
मैं ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का प्रसंग और चर्चा क्रिकेट का। ओलंपियन मिल्खा सिंह अपने ओलम्पिक रेस में चौथे स्थान पर रहे थे और ‘उड़न परी’ पीलूवालकांडी टीकापीरांबिल उषा -सी ही ओलंपिक पदक से वंचित रह गए थे !
मिल्खा सिंह — फ़रहान अख़्तर के ‘भाग मिल्खा भाग’ का असली सरदार 17 दिसम्बर को पटना में थे, वो भी इस उम्र में ‘मैराथन’ में । पटना मैराथन को झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किए और बतौर वे दौड़ में इसतरह से ही हिस्सा ले सके ! पटना ही नहीं, पूरे बिहार इससे अभिभूत हो उठा । वर्ष 2017 में ‘उड़न सिख’ ने पटना साहिब स्थित ऐतिहासिक तख्तश्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में भी टेके।