गंभीर बात
आज जो बारिश हो रही है,
उनकी आवाज सुनी आपने !
यह ‘रिमझिम’ नहीं,
‘रुनझुन’ कह रही है?
××××
कोई पुरुष अगर
पत्नी के बदले दाई खोजे
और कोई स्त्री अगर
पति के बदले नौकर खोजे,
तो ऐसे परिवार में कभी
लगड़े-झगड़े ही नहीं होंगे?
××××
नारीवादियों को….
‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’
‘गोरे -गोरे मुखड़े पे
काला -काला तिल’
आदि गाने पर
रोक लगानी चाहिए !
क्यों ?
××××
‘चोली के पीछे क्या है?
चुनरी के नीचे क्या है?
क्या इस गाने पर
प्रतिबंध नहीं लगनी चाहिए ?
××××
हर तरह की ‘बलि’ एक कुप्रथा है,
इस पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए !
प्रतीक स्वरूप
कुम्हड़ा, कद्दू या नैनवा
इत्यादि भी क्यों ?