खूब पढ़ो और जिचकर जैसा बनो !
डॉ. श्रीकांत रामचंद्र जिचकर 02 जून 2004 के बाद से हमारे बीच नहीं है । Limca book of records और कई रिकॉर्ड book में उनके ये records दर्ज़ है । जो 17 यूनिवर्सिटी से 11 subjects में M.A ; जिनमे M.TECH. , M.D. , LL.M. , M.B.A. ,M.J., सहित Ph.D और D.Litt भी रहे है । 1978 में IPS और 1980 में IAS बने।
महाराष्ट्र गवर्नमेंट में “1982-84” के दौरान “वित्त राज्य मंत्री” रहकर “0 बजट” को शुरू किया , जो आज पूरे देश में जारी है , बाद में जिचकर राज्यसभा के M.P. भी रहे । 46 की आयु में मौत (बस ड्राइवर की गलती के कारण) के हाथ लगे जिचकर पर मेरा आलेख (संलग्न दस्तावेज) “झिलमिल जुगनू”,पटना के NOV.2004 अंक में प्रकाशित हुआ । आज महाराष्ट्र में “माता-पिता” अपने बच्चों से कहते है ….”बेटा ! बड़ा होकर श्रीकांत जिचकर जैसा होना !”