धोखे का पासंग
रिश्ते नामक तराजू में
विश्वास का बटखरा तो है,
परंतु उनमें…
धोखे का पासंग भी जुड़ा है !
××××
कुछ ख़्वाब तैरते हैं…
हवा में, पानी में,
धोखे के धूलकणों में
और हारते मन के कोने में !
××××
मैं
किताबों के बग़ैर
अपने अस्तित्व की
कल्पना तक नहीं कर सकता !
××××
जिनके उपनाम ‘कर’ हो, वो महान होते हैं,
मंगेशकर, तेंदुलकर, पाटकर
या आयकर
और नौकर !