सर्द हवा
नीला आसमां
खुली छत
सूरज सर ऊपर
कपकपाती देह
तपिश सूरज की क्षी्ण
सर्दी और गरमी के बीच
छिड़ी हुई है जंग
कभी दिखे खुद की छाया
हो जाए कभी लुप्त
अंधेरा छटेगा
उजाला होगा
आखिर में जीतेगा
उजाला ही
हार होगी अंधेरे की
*ब्रजेश गुप्ता
मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं
वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है
कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं
M- 9917474020
संबंधित लेख
कविता : रोशनी
जब सूरज अपने उजास को समेट रहा होगा और चाँद ने फैलानी शुरू कर दी होगी चाँदनी दोनों के मिलन से उभर आता है सिंदूरी रंग तुम वहां से एक चुटकी सिंदूर लेकर मेरी मांग में लगा देना खिलती चाँदनी के एक सितारे को मेरे माथे पर सजा देना फिर दुआओं का चुम्बन हो मेरी […]
ख़ुशी कहाँ है …
जिसके पास कुछ भी नहीं, मैंने उसे भी हँसते देखा है, जिसके पास है सब कुछ ,मैंने उसको भी रोते देखा है , इनमे कौन महान है और कौन तुच्छ , ??? यही तो है ज़िंदगी का झूठ और सच . कोई रूखी सूखी खाकर भी, उस प्रभु को याद करता है, कोई खाकर पकवान […]
मां
मां से ही जीवन , मां से ही सारी खुशियां, बिन मांगे मेरी जो मुराद पूरी कर दे, कोई और नहीं, मेरी मां है। मां का किन शब्दों में करूं मैं गुणगान, जिस ने दिया मुझे अच्छा संस्कार, जिसके आशीर्वाद से आज मैं जो कुछ भी हूं, कोई और नहीं, मेरी मां है। मां का […]