भाषा-साहित्य

सजीवन साहित्य

साहित्य से सुसंचालित है समाज ! जिस जाति की सामाजिक अवस्था जैसी होती है, उसका साहित्य भी वैसा ही होता है । जातियों की क्षमता और सजीवता यदि कहीं प्रत्यक्ष देखने को मिल सकती है, तो उनके साहित्य -रूपी आईने ही में मिल सकती है।

इस आईने के सामने जाते ही हमें तत्काल मालूम हो जाता है कि अमुक जाति की जीवनी -शक्ति इस समय कितनी और कैसी है, साथ ही भूतकाल में कितनी और कैसी थी ? आप भोजन करना बंद कर दीजिए, आपका शरीर क्षीण हो जाएगा और कदाचित नाशोन्मुख होने लगेगा !

इसीतरह आप साहित्य के रसास्वादन से अपने मस्तिष्क को वंचित कर दीजिए, वह निष्क्रिय होकर धीरे -धीरे किसी काम का न रह जाएगा । सच ही, हमारी सामाजिक स्थिति -गति का प्रतिबिंब साहित्य में दिखाई देता है और साहित्य का प्रभाव हमारे मन और मस्तिष्क पर पड़ता है।

यथा-

‘सुंदरता’ तो सिरफ़ ‘जुगनूँ’ है,
अभी भक -भक,
तो अभी ही गायब !
मुझे तो….
असुन्दरता यानी कदर्य से प्यार है !

फिर-

दाढ़ी के बाल सफेद होने
शुरू हो गए हैं,
और तब कहीं मेरी जवानी
अंकुरित हुई है !

एवं

जब गुरु द्रोण नहीं मिले,
तब एकलव्य ने खुद के भीतर
टैलेंट पैदा करके क्या बुराई की ?
क्या खुद की प्रतिभा को
बाहर निकालना अपराध है?

फिर-

एक बात पूछ लूं…..
‘रात’ में जन्म लेनेवाले व्यक्ति
अपना ‘जन्मदिन’ मनाएंगे
या ‘जन्मरात’ !

 

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.