प्रभावित विचारक
‘योग महात्म्य’
और ‘सत्संग योग’ ग्रंथ को
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी
सराहे हैं।
‘महर्षि संतसेवी
हीरक-जयंती अभिनंदन ग्रंथ’ में
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के
शुभकामना-पत्र भी
प्रकाशित है,
तब वाजपेयी जी
लोकसभा में
प्रतिपक्ष के नेता थे ।
स्वामी संतसेवी को
‘महर्षि’ विभूषण
सनातन हिन्दू धर्म के
एक शंकराचार्य ने
प्रदान किया था ।
देश के राष्ट्रपति रहे
डॉ. शंकर दयाल शर्मा
महर्षि संतसेवी के विचारों से
प्रभावित रहे हैं ।
भारत रत्न
श्री वाजपेयी सहित
श्री चंद्रशेखर,
श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर
बिहार, झारखंड सहित
कई राज्यों के
राज्यपाल,
मुख्यमंत्री,
केंद्रीय मंत्री,
आईएएस,
आईपीएस,
अभिनेता,
अभिनेत्री,
खिलाड़ी इत्यादि
महर्षि मेंहीं
और महर्षि संतसेवी के
विचारों से
प्रभावित रहे हैं।