खाली कप
आपकी हमेशा
प्रशंसा करनेवाले मित्र
आपके सबसे बड़े
दुश्मन हैं,
वे कभी भी
आपकी पीठ पर
चाकू घोंप सकते हैं !
अगर तुम्हें गुस्सा
खूब आ रहा है,
तो समझो
कि धीरे-धीरे तुम
विनाश की ओर
जा रहे हो !
दुनिया का
कोई भी सच
चाय की खाली कप
और रात में
बचे हुए खाने के
आसपास भी नहीं है !
शब्दों में सब कुछ है,
लेकिन मैं
शब्दों से आगे
जाना चाहता हूँ !
तुम्हारी सुंदरता के आगे
पुरुष सिर्फ़ शैवाल है,
जिसपर पैर पड़ते ही
सिर्फ़ फिसलन होती है,
गिरकर उठना नहीं !
मित्रता में
सबकुछ
खोते चले जाओ,
पाओ कुछ नहीं !
मित्रता में सबकुछ
इकतरफा होती है ?
एक मिट्टी से
अन्न प्राप्त होती है,
तभी तो कहा जाता है-
मिट्टी में जान होती है !
किंतु मिट्टी की
मूरत में जान
क्यों नहीं होती ?
ऐसे लोगों के साथ
उठने-बैठने का
कोई फायदा नहीं,
जो आपको अच्छा
और सच्चा महसूस
नहीं कराते हों !
सच्चे ज्ञान का
सर्वोत्तम जवाब
‘खामोशी’ है !