दादामुनि
दादामुनि
‘अशोक कुमार’ के
जन्मदिवस पर
उन्हें सादर नमन।
मूलत: भागलपुर
ननिहाल में जन्मे
कुमुदकुमार गांगुली ही
कालांतर में
हिंदी और बांग्ला सिनेमा के
अशोक कुमार
यानी दादामुनि के
नाम-उपनाम से
सुख्यात हुए।
सन 1911 में
आज के दिन जन्म लिए
अशोक कुमार की
बाल्यावस्था
भागलपुर में बीता,
तो शिक्षा-दीक्षा
बिहार, खंडवा
और इलाहाबाद में हुई।
कर्मभूमि मुंबई में
मृत्युपर्यन्त रहे ।
वे पहले
ऐसे फ़िल्म अभिनेता थे,
पहलीबार
जिनकी फ़िल्म
एक करोड़ से ऊपर
कमाई थी ।
वे वॉलीवुड के
कई अभिनेताओं के जनक
और गॉड फादर रहे ।
भारत सरकार ने
उन्हें
दादा साहब फ़ाल्के पुरस्कार
और पद्म भूषण से नवाज़े।
जन्मदिवस पर
दादामुनि को
सादर नमन
और विनम्र श्रद्धांजलि !