महत्वपूर्ण तिथि
मर्यादा पुरुषोत्तम
श्रीरामचंद्र की
जन्मदिवस
यानी रामनवमी में
उनके प्रिय भक्त
श्री महावीर
बजरंगबली
हनुमान की जयंती
और पूजा- अर्चना भी
किये जाते हैं ।
कहा जाता है,
विज्ञानसम्मत
‘हनुमान चालीसा’ की
रचना
इसीदिन
श्रीरामभक्त
गोस्वामी तुलसीदास ने
पूरा किया था
और कहा
यह भी जाता है
कि संत तुलसी महाराज
भक्तवत्सल
हनुमानजी के
अवतार थे !
रामनवमी तिथि
चैत्र दुर्गा पूजा की
महत्त्वपूर्ण तिथि भी है ।
एतदर्थ,
राम नवमी,
महावीर हनुमान जयंती
और चैत्र दुर्गा पूजा की
सादर शुभमंगलकामनाएं !