हरदेव बाहरी और रोजनामचे
डॉ. हरदेव बाहरी की पुण्यतिथि (31 मार्च) पर सादर श्रद्धांजलि !
डॉ. बाहरी का जन्म अटक जिला (अब पाकिस्तान) में हुआ था, जिनकी लगभग 40 पुस्तकें हैं।
वे एकसाथ कई भाषाएँ जानते थे तथा कई उच्च डिग्रियाँ हासिल की और कई विश्वविद्यालयों में अध्यापन किया ।
हिंदी भाषा के वैज्ञानिक डॉ. हरदेव बाहरी की पुण्यतिथि पर ऐसे शब्दकोशकार को सादर नमन और श्रद्धांजलि !
××××
चैती छठ 2020 में मनिहारी में ‘लॉकडाउन कर्फ़्यू’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का हुआ उल्लंघन….
यह घर से बाहर जाकर गंगा घाट में हुई, एक मीटर की दूरी लिए नहीं थी और मास्कविहीन थी तथा समूह में थी….
जबकि लॉकडाउन में सामूहिक धार्मिक एक्टिविटीज़ भी नहीं करना है….
एकतरफ हमलोग घर पर बंद हैं और रूखा-सूखा खा रहे हैं,
दूसरी तरफ दूसरे द्वारा उल्लंघन किये जाने से हम जैसे लोग प्रभावित होंगे !
स्थानीय प्रशासन को ध्यान देनी चाहिए थी, जो नहीं दी गई….