अन्य लेख

हरदेव बाहरी और रोजनामचे

डॉ. हरदेव बाहरी की पुण्यतिथि (31 मार्च) पर सादर श्रद्धांजलि !

डॉ. बाहरी का जन्म अटक जिला (अब पाकिस्तान) में हुआ था, जिनकी लगभग 40 पुस्तकें हैं।

वे एकसाथ कई भाषाएँ जानते थे तथा कई उच्च डिग्रियाँ हासिल की और कई विश्वविद्यालयों में अध्यापन किया ।

हिंदी भाषा के वैज्ञानिक  डॉ. हरदेव बाहरी की पुण्यतिथि पर ऐसे शब्दकोशकार को सादर नमन और श्रद्धांजलि !

××××

चैती छठ 2020 में मनिहारी में ‘लॉकडाउन कर्फ़्यू’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का हुआ उल्लंघन….

यह घर से बाहर जाकर गंगा घाट में हुई, एक मीटर की दूरी लिए नहीं थी और मास्कविहीन थी तथा समूह में थी….

जबकि लॉकडाउन में सामूहिक धार्मिक एक्टिविटीज़ भी नहीं करना है….

एकतरफ हमलोग घर पर बंद हैं और रूखा-सूखा खा रहे हैं,

दूसरी तरफ दूसरे द्वारा उल्लंघन किये जाने से हम जैसे लोग प्रभावित होंगे !

स्थानीय प्रशासन को ध्यान देनी चाहिए थी, जो नहीं दी गई….

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.