डॉ. राधाकृष्णन और श्री चंद्रशेखर
देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि !
ध्यातव्य है, तमिलनाडु से दो राष्ट्रपति हुए हैं, दोनों विद्वान । दूसरे ‘कलाम’ साहब थे…. दोनों कई प्रसिद्धि प्राप्त पुस्तकों के लेखक रहे हैं।
देश के 9वें प्रधानमंत्री “चंद्रशेखर” के जन्मदिवस पर सादर नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि ! पूर्व उपराष्ट्रपति कृष्णकांत, समाजवादी मोहन धारिया और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की तिकड़ी को “युवा तुर्क” कहा गया है !
वे दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लालकिले में राष्ट्रध्वज नहीं फहरा सके ! राष्ट्रध्वज नहीं फहरा सकने वाले पहले (कार्यवाहक) प्रधानमंत्री के रूप में गुलजारीलाल नंदा थे !
जनवरी 1991 में माननीय चंद्रशेखर सर के पत्र मुझे भी प्राप्त हुए थे । माननीय पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पुनश्च नमन और विनम्र श्रद्धांजलि !
श्रद्धेय के प्रसंगश: —
“सिर्फ़ प्रशंसा चाहनेवाले और मेरी चापलूसी करनेवाले मित्र मुझे नहीं चाहिए ! हाँ, आलोचना स्वस्थ हो और निंदक नियरे भी हो ! आलोचना, उनमें भी स्वस्थ आलोचना, जो समय, परिवेश आदि के अनुरूप बदलती रहती है !”