….पर तोहार खातिर क्या ?
प्रत्येक साल सरकारीस्तर पर उनके पुतले जलाकर लाखों राजस्व फूँक दिए जाते? इन 15 सालों में इस राजस्व से नियोजित शिक्षकों को पेंशन मिल जाते !
××××
निजीकरण की तरफ़ बढ़ते भारतीय रेलवे पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस’,
जो यात्रियों की वाज़िब परेशानी पर मुआवजा देंगे !
××××
भारतीय वायु सेना के वर्षगाँठ पर ‘शहीदों’ को नमन करते हुए वर्त्तमान व पूर्व वायुसैनिकों तथा उनके परिवार को शुभमंगलकामनाएँ !
××××
नानीमाँ, दादीमाँ, बड़ी माँ, छोटी माँ, माँ-सी माँ, सगी माँ, मित्रो की माँ, प्रियजनों व परिजनों की माँ एवं भारत माँ को सादर नमन….
××××
“हे नारी !
मरद की लंबी उमर ख़ातिर तीज़ – करवा चौथ
पुत्तर की लंबी उमर ख़ातिर जिउतिया
भाई के रक्षा ख़ातिर रक्षाबंधन – भैयादूज़
पर तोहार ख़ातिर, कोऊ ना त्योहार
हे नारी !!”
इसे समझिये ! ….. अगर आपको ऐसी ही पसंद है, तो बहनों को ‘करवा चौथ’ की अनंत शुभकामनाएं !
××××
यह तो हम मर्दों की चापलूसीपना है कि ‘देवी’ भी कहते हैं और उन्हें भोगते भी हैं ! यही न ! तब तो आपमें पुरुषवादी सोच गृह है, निराला जी !