अन्य लेख

प्रधानमंत्री के नाम पत्र

सेवार्थ ,

श्रीमान प्रधान सचिव,
माननीय प्रधानमंत्री साहब,भारत,न्यू दिल्ली

प्रेषक :-

“मैं”

सन्दर्भ :- माननीय प्रधानमंत्री साहब से मुलाकात कराये जाने के सम्बन्ध में।

महाशय,

सविनीत आवेदन है मैंने :-

1) तीन महादेशों की परीक्षा समेत “IAS से क्लर्क” तक 500 से ज्यादा परीक्षायें उत्तीर्ण की हैं। UGC-NET होल्डर भी।

2) हिंदी शब्द “श्री” 2,05,0912 तरीके से  लिखा।

3) आगामी “प्राइम नंबर” की खोज किया ।

4) कंप्यूटर की Y2K- समस्या का समाधान किया ।

5)अमरीकी “फोर्ड फाउंडेशन फ़ेलोशिप” के फाइनलिस्ट रहे ।

6) आगामी भूकंप पर शोध की विज्ञान सम्मलेन में प्रस्तुत किया ।

7) गणित रिसर्च में “अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी” से प्रमाण पाया ।

8) श्री गुणाकर मुले से हिंदी में पहला गणित शोधकार का प्रणाम पाया ।

9) BBC हिंदी सेवा सहित कई पत्रिका का संपादन किया ।

10) RTI को लेकर 22,000 से ज्यादा आवेदन भेजा ।

11) भारत सरकार के फेलो-वर्क किया ।

—- हेत्वर्थ भविष्य की योजना को देखते हुए मैं माननीय महोदय से मुलाकात चाहता हूँ। कृपाकर मेरा अनुरोध स्वीकार की जाय और भेंट से पहले मुझे सूचित किए जाने की कृपा की जाय ।

प्रार्थी :- “मैं”

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.