भाषाई चक्कर ही फ़रेबी है !
भाषाई चक्कर ही फरेबी है ! आपको किसने कह दिया, ‘उर्दू’ प्राचीन भाषा है ? अपना अल्पज्ञान बढ़ाइये । …. और हाँ भारत में भाषाएँ 8वीं अनुसूची में है, न कि 7वीं ! जब वर्त्तमान देश ही हिन्दू-मुसलमान के आधार पर बना है, तो यह गाहे-बगाहे चलते रहेंगे ! हाँ, अजय से अजीमुद्दीन आप बन सकते हैं!
‘देवनागरी’! हाँ, जिसे महर्षि मेंहीं ने भारती भाषा भी कहा है, तब हिंदी उत्तरोत्तर वैकासिक-यात्रा में थी! भाषाई चक्कर ही फरेबी है ! आपको किसने कह दिया, ‘उर्दू’ प्राचीन भाषा है ? अपना अल्पज्ञान बढ़ाइये । …. और हाँ भारत में भाषाएँ 8वीं अनुसूची में है, न कि 7वीं ! जब वर्त्तमान देश ही हिन्दू-मुसलमान के आधार पर बना है, तो यह गाहे-बगाहे चलते रहेंगे ! हाँ, अजय से अजीमुद्दीन आप बन सकते हैं!
14 अगस्त 1947 का अध्ययन कीजिए ! हाँ, यह पंथनिरपेक्ष राष्ट्र है, धर्मनिरपेक्ष नहीं! अपनी पुस्तक ‘थाट्स ऑन पाकिस्तान’ में डॉ. बी. आर. अंबेडकर लिखते हैं- “हजारों साल का दुश्मन है, जो तबतक लड़ता रहेगा, जबतक हिंदू नहीं समाप्त हो जाता, इसलिए भारत से एक-एक मुसलमानों को निकाल कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए, क्योंकि दुश्मनों का साथ रहना उचित नहीं है ।”
ज्ञात हो, डॉ. अम्बेडकर इस बात के कड़े समर्थक थे कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा अगर मज़हबी आधार पर हो रहा है, तो कोई भी मुसलमान भारत में ना रहे । नहीं तो समस्याएं बरकार रहेंगी !
सादर प्रेषित।
भवदीय- ‘सदानंद’