कोरोना
न जाने यह कहां से आया
पूरे देश में डर है छाया।
आना जाना बंद करवाया
सभी लोगों को घर पर बिठाया।
स्कूल की है याद सताए
दोस्तों के बिन रहा न जाए।
कोरोना वायरस सबको डराए
सभी के मुंह पर मास्क लगाए।
लोग बाहर निकलने से भी घबराए
घर पर बैठे बोर हो जाए।
स्कूल कॉलेज बंद करवाए
कोरोना वायरस बढ़ता जाए।
इसका इलाज समझ ना आए
इसलिए हम सब को खूब सताए।
आओ,हम सभी नियम अपनाएं
पूरे देश को इस बीमारी से बचाएं।
— आकृति (कक्षा नौवीं)