होते हैं सिर्फ़ तीन ही रंग !
मैं जिनकी शादी में गया हूँ,
उनकी शादी टूट गयी है !
कृपया शादी कार्ड
मुझे न भेजें,
वैसे भी ‘डिस्टेंसिंग’ की
आदत पड़ गयी है !
तभी तो-
मैं जिनकी शादी में जाता हूँ,
उनकी शादी टूट जाती है।
इस हँसीवार्त्ता को
एक शिक्षिका ने
सीरियस मान
मुझे निमंत्रित ही नहीं की !
××××
अगर शादी के बाद भी
दोनों पक्ष संबंध नहीं बनाए
अथवा दोनों ही
सेक्सुअल अरुचि दिखाये,
तो इसके
क्या परिणाम हो सकते हैं ?
××××
शारीरिक बदलाव के कारण
कोई गंभीर परिणाम नहीं हो,
इसलिए विद्यालय में
नवम कक्षा से ही
‘सेक्स शिक्षा’
लागू की जानी चाहिए ?
××××
सात रंग नहीं,
अपितु होते हैं
सिर्फ़ तीन ही रंग !
प्रेम के रंग,
घृणा व ईर्ष्या के रंग,
तटस्थता
यानी निष्पक्षता के रंग !
××××
आप फ़ोन
क्यों नहीं उठाते?
मित्रों की रहती
शिकायत !
‘मुझे मेरे मित्रों से
बचाओ!’
××××
हम जिस भी
‘कॉलीग’ को
ज्यादा मानते हैं,
वो दूसरे के
करीब हो जाते हैं !
अपुन के ज़िन्दगी में
‘बेवफ़ा’ बहुत है, भाई !
××××