स्वास्थ्य

कोरोना के कहर में ब्लैक फंगस एवं व्हाइट फंगस का जहर*

 ब्लैक फंगस को चिकित्सकीय भाषा में ‘म्यूकर माइकोसिस’ कहा जाता है।यह रोग कोरोना रोगियों में ज्यादातर देखने को मिल रहा है। जिन कोरोना रोगियों को स्टेरॉयड ज्यादा दी गई है उनमें ब्लैक फंगस बढ़ने का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है। इस बीमारी का पता सीटी स्कैन से लगाया जा सकता है ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए ह्यएम्फोटेरिसिन नामक ड्रग्स का प्रयोग किया जा रहा है।यह रोग उन कोरोना मरीजों में ज्यादा फैलने का खतरा है जिनमें रोगियों में इम्यूनिटी की मात्रा बहुत ही कमहै तथा दूसरी बीमारियों से पूर्व में ग्रसित है। ब्लैक फंगस के लक्षण- तेज सिर दर्द,बुखार, नाक में म्यूकस के साथ खून, नाक बंद होना, खांसी, खांसते समय बलगम में दर्द, उल्टी में खून आना, आंखों में सूजन एवं धुंधला दिखाई देना या दिखना बंद होना आंखों और नाक के आस पास दर्द होना,लाल निशान एवं चकत्ते दिखना गाल की हड्डी में दर्द होना चेहरे पर सूजन होना मसूड़ों में तेज दर्द होना और दांतों का हिलना, आंखों से ब्रेन तक घातक दुष्प्रभाव फैला रहा है आंखों की रोशनी चली जाती है मधुमेह रोगियों को इस बीमारी का ज्यादा खतरा है। इस बीमारी में मरीज को ‘एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन’ लगाया जाता है।शुरुआती दौर में इस रोग को एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है किंतु लापरवाही करने पर जनधन की हानि होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। फंगस प्रकृति में पाया जाता है जो इसके संपर्क में आता है उसके लिए यह घातक है किंतु इसका फैसला बहुत कम मात्रा में होता है। किंतु वर्तमान में कोविड-19 की वजह से यह रोग खेल रहा है। स्वास्थ्य सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के सामने यह एक चुनौती है। तो करुणा के रोगियों के सामने एक नई आफत।
          फंगल इटीयोलॉजी का पता लगाने के लिए केओएच टेस्ट और माइक्रोस्कॉपी की मदद लेने की जरूरत को समझे और तुरंत इलाज को शुरू कर देना चाहिए। जिससे इस रोग से मुक्ति मिल जाती है।राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड की व्यवस्था करवा रही है तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल किया है। जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों का योजना में बीमित होने पर 5 लाख₹ तक का नि:शुल्क इलाज हो सके।
        एम्स के डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया का कहना है की म्यूकोर माइकोसिस रोग मधुमेह,कोविड पॉजिटिव और स्ट्राॅयड लेने वाले रोगियों में संभावना ज्यादा है।उनका यह भी कहना है कि म्यूकोर माइकोसिस बीजाणु मिट्टी,हवा और यहां तक कि भोजन में भी पाए जाते हैं लेकिन वे कम विषाणु वाले होते हैं और आमतौर पर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं।इस प्रकार के मामले  पहले बहुत ही कम थे किंतु कोविड-19 इस रोग की वजह से बढ़ोतरी हो रही है। ब्लैक फंगस से कोरोना मरीज कैसे बच सकते हैं यदि वे खून में शुगर की मात्रा को अधिक नहीं बढ़ने दे और हाइपरग्लाइसेमिया से बचें। स्ट्रॉयड के प्रयोग में समय और डोज का ध्यान रखें। कोरोना मरीजों के स्वस्थ हुए लोग अपने ब्लड ग्लूकोज का ध्यान रखें। एंटीफंगल और एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल चिकित्सक के परामर्श से ही करें। ब्लैक फंगस एवं वाइट फंगस के लक्षणों का पता चलते ही इलाज शुरू कर दें। स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाए तो काफी हद तक बचा जा सकता है।हाल ही में अब ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस भी आ गया है।जिसे चिकित्सकीय भाषा में इसे ‘कैंडिडा’ कहते हैं। जो रक्त के माध्यम से शरीर के प्रत्येक अंग को प्रभावित करता है।हाल ही में बिहार में व्हाइट फंगस के 4 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक बताया जा रहा है। यह फंगस त्वचा, पेट, गुर्दा, मस्तिष्क, फेफड़ों में और मुंह को प्रभावित करता है।इस तरह स्वास्थ्य सेवा पर दोहरी मार पड़ने की स्थिति आ रही है तो कोविड-19 परमाणु विखंडन की भांति अनेक रूप में अपने विकृत रूप से जनता की जान ले रहा है। इन सब दुविधाओं को निपटने के लिए जनता स्वयं को जागृत होना, सजग होना, अपनी स्वयं की स्वास्थ्य- रक्षा करना अति आवश्यक है। एसे विकट समय में चल रही दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी का खेल कम नहीं हो रहा है ऐसे समय में सरकार मजबूत कदम उठाकर कालाबाजारी करने वालों को सक्त्त कार्रवाई करने में कोई कोताही न बरतें।
— डॉ.कान्ति लाल यादव

डॉ. कांति लाल यादव

सहायक प्रोफेसर (हिन्दी) माधव विश्वविद्यालय आबू रोड पता : मकान नंबर 12 , गली नंबर 2, माली कॉलोनी ,उदयपुर (राज.)313001 मोबाइल नंबर 8955560773