अक्षुण्ण क्षणिकाएँ
पंजाब में आतंकवाद को
जड़ से मिटानेवाले
“के पी एस गिल” की
पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और श्रद्धांजलि….
××××
निर्गुट के जनक,
पंचवर्षीय योजनाओं के
सूत्रधार प्रथम प्रधानमंत्री
‘अंकल नेहरू’ को
उनकी पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और श्रद्धांजलि….
××××
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में
एमपी बनने के लिए
खड़े हुए एक पूर्व पीएम
और बारह भूतपूर्व सीएम भी
चुनाव हारे ! जय हो !
××××
बिहार के चालीस
नवनिर्वाचित सांसदों में
सैंतीस करोड़पति हैं,
केवल कटिहार, अररिया
और भागलपुर के
विजेता सांसद
लखपति हैं !
××××
कल धरती
हिली थी !
आज धरती पर आग
बरस रही है !
कल तक आश थी,
पर आज सिर्फ़ ‘यास’ !
कल चाँद बड़ी थी,
पर आज
गली-मोहल्ले में
जल भरी है।
××××
पवित्र रोजे
यानी इस्लाम धर्म के
आस्थाधारक
मुस्लिम भाई-बहनों को
ब्रह्ममुहूर्त्त से
आगामी 30 दिनों तक
पाक रमजान महीना में
रोजे रखने के लिए
सादर सुकामनाएँ।
अपेक्षा है,
रोजे के पुण्य पक्ष से
देश की अखंडता
और भी अक्षुण्ण रहेगी।
मानवता भी
देश की सुरक्षा के साथ
आबद्ध है।