क्षणिका

अक्षुण्ण क्षणिकाएँ

पंजाब में आतंकवाद को
जड़ से मिटानेवाले
“के पी एस गिल” की
पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और श्रद्धांजलि….
××××
निर्गुट के जनक,
पंचवर्षीय योजनाओं के
सूत्रधार प्रथम प्रधानमंत्री
‘अंकल नेहरू’ को
उनकी पुण्यतिथि पर
सादर नमन
और श्रद्धांजलि….
××××
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में
एमपी बनने के लिए
खड़े हुए एक पूर्व पीएम
और बारह भूतपूर्व सीएम भी
चुनाव हारे ! जय हो !
××××
बिहार के चालीस
नवनिर्वाचित सांसदों में
सैंतीस करोड़पति हैं,
केवल कटिहार, अररिया
और भागलपुर के
विजेता सांसद
लखपति हैं !
××××
कल धरती
हिली थी !
आज धरती पर आग
बरस रही है !
कल तक आश थी,
पर आज सिर्फ़ ‘यास’ !
कल चाँद बड़ी थी,
पर आज
गली-मोहल्ले में
जल भरी है।
××××
पवित्र रोजे
यानी इस्लाम धर्म के
आस्थाधारक
मुस्लिम भाई-बहनों को
ब्रह्ममुहूर्त्त से
आगामी 30 दिनों तक
पाक रमजान महीना में
रोजे रखने के लिए
सादर सुकामनाएँ।
अपेक्षा है,
रोजे के पुण्य पक्ष से
देश की अखंडता
और भी अक्षुण्ण रहेगी।
मानवता भी
देश की सुरक्षा के साथ
आबद्ध है।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.