एक कप चाय
विषय एक कप चाय
हर छोटी सी बात पर
शामिल कर लेते उसे
चाहे खुशी की सजे महफिल
है वह तन्हाई की साथी
हर गली चौराहे पर
ठहाके लगाने की वजह
बारिश के मौसम में
प्रेमी सा शुकुन
जरा सी सर्दी खाँसी हुई कि नहीं
बढ़ जाती उसकी मांग
बनती सिर्फ दो चीजों से
लेकिन हर दिल अजीज
सुबह अखबार के साथ
वह ना हो तो सूनापन लगे
सांवली सूरत भाती सबको
मेरी तो हर शाम की साथी
धीमी धीमी शीतल बयार
वो हो साथ तो क्या बात
तेरे बिन एक पल जिया न जाए
मेरी हमसफर मेरी एक कप चाय
तू हो तो शमा रौशन
हर मौसम की सच्ची सहेली
अदरक वाली चाय इलायची वाली चाय
मेरी सबसे प्यारी एक कप चाय।
स्वरचित
सविता सिंह मीरा
झारखंड जमशेदपुर