लुंगा बनाम लुंगी !
आखिर हमारी राजनीति ने
महामारी के बावजूद
चुनावी शाहनाद कर गए !
जनगणना और चुनाव को
महामारी के कारण
अगले साल के लिए
बढ़ा देनी चाहिए,
इंदिरा जी की कार्यकाल
सालभर के लिए बढ़ी थी।
धर्म का अर्थ है,
धारण करना!
अगर कोई इसे
थोपने का प्रयास करते हैं,
तो यह धर्म कहाँ रहा?
कोई भी धर्म
न तो डराते हैं,
न शाप देते हैं!
किसी ने कहा-
पाकिस्तान के संस्थापक
‘जिन्ना’ विलासी थे;
वे सिगरेट, सिगार
और रंगीनी मिज़ाज़ी में
अव्वल थे !
पाकिस्तान के संस्थापक,
पहले गवर्नर जनरल
और कायदे आज़म
जिन्ना नास्तिक थे!
‘गूंगा’ का स्त्रीलिंग
‘गूंगी’ होती है !
किन्तु यहाँ
‘लुंगा’ स्त्रीलिंग है,
जबकि ‘लुंगी’ पुल्लिंग
अनर्थ हुआ न !
सुंदर ‘वर’ खोजना,
सुंदरी ‘वधू’ की तलाश !
तो हम जैसे
असुंदर कहाँ जाएंगे?
यह समाज की
कुत्सित स्थितियाँ हैं,
जिनका सख़्ती से विरोध हो!