/ बहुत कुछ बाकी है /
बहुत कुछ बाकी है
रूको मत,
धीरे – धीरे तो चलो
काल की कठोरता में
बंदी मत बनो
देखो उन महान विभूतियों को
विपत्तियों को भी
अपने अनुकूल बनाया है किस तरह
स्टीफेन हॉकिन्स ने जीत लिया
अपने आपको
इस जग को,
सबक सिखाया है उसने
अपने संकल्प के बल पर
विचारों की दुनिया में
तेज से तेज दौड़ा है
अपना कुछ जोड़ा है
जग के चिंतन को
अपने अंदर बसाया है
महात्मा फुले की शिक्षा क्रांति
आम बात नहीं,
संत गाड्गे बाबा ने अपने आचरण से
स्वच्छता का पाठ पढ़ाया,
पेरियार, नारायण गुरू, बाबू मंगूराम
समतावादी चिंतन में
नव समाज की परिकल्पना में
समर्पित शख्स थे हमारे,
जातीय अपमान से बाबा साहब ने
कहीं भी झुक गया नहीं,
संकीर्ण, जीर्ण जीवन नहीं वह
पुस्तकों में जिया है
रात – दिन विचारों के साथ
संघर्ष करता रहा
अपनी खोज़ से
दलित, पीड़ित जनता का
मशाल बनाता रहा
मानव संसार में
सत्य का अहसास कराता रहा,
समर्पित भावना से आज
बनने लगे अनेक मशाल
मानुष का मर्म, मानवता धर्म
जाहिर होने लगा है
जलाते चलो तुम भी
अपनी एक ‘दिविटी’ (मशाल)
समता के पथ पर ।