जीवन
मैंने जाना किसी को जीवन
देने में कितना सुख है
नहीं नहीं
सुख नहीं आनंद
क्योंकि सुख तो बाहरी स्थिति
और आनंद आंतरिक है
ये मैं आपको क्यों बता रहा हूं
क्या कोई नई बात कह रहा
या अपना ज्ञान बखार रहा हूं
ऐसा कुछ भी नहीं
हुआ यूं कि
मैंने लगाई थी
दो आम की गुठलियां दो गमलों में
वही गुठलियां जो आम खाने के बाद
फैंक दी जाती है कचरे में
रोज देखता था उन गमलों को
पानी से सींचता था
आज जब पड़ी उन गमलों पर मेरी नजर
तो झांक रहे थे
कोमल छोटे छोटे
शिशु से नाज़ुक दो पोेधे
उस घड़ी जो महसूस किया मैंने
उसी आनंद की मैं बात कर रहा
*ब्रजेश*