मिलाई हैं नज़रें – तो दिल अब दुखाना नही है
मोहब्बत सची है हमारी – कोई दिल लगी नही है
कडदर जब तक नही – करें गे अपने आप की
क़दर आप की कोई – और कभी करे गा नही
—
बस गये हैं जब – आप हमारी आँखों में
तो नज़र अब और कोई – हमें आए गा नही
मिलने से बार बार – क़दर होती नही
कया दिल भी धडकने के लिये – वक़फ़ा लेता नही
—
तलख़ नज़रों से हमें – देखते हैं लोग दुनिया में
कया रंज ओ ग़म को – सैहने का यिह नया मज़ा नही
बे रुख़ी से ही ज़ाहर – होती है क़ीमत मोहब्बत की
कया जाने आप – आप ने तो दरद को देखा ही नही
—-
एक तिनके की ज़रूरत है – काग़ज़ की कशती ढ़बोने को -मदन-
काम यिह मुशकल नही – मगर हम ने इसे कभी किया नही
शफ़ाफ़ ही रखना है हमें – अपने दामन को हमेशा ही
इस लिये हम ने कभी भी – इसे मैला होने दिया नही