सफल होने का मूलमंत्र
इंसान को अगर हर जगह सफल होना है तो उसे इन तीन बातो का ध्यान रखना होगा। वो मुख्य तीन बातें जिसको मैने हमेशा अपने साथ रखा और आगे बढ़ा वो मुख्य तीन बातें ख्वाहिश ,यकीन , उम्मीद है इन तीन बातों को हमेशा अपने पास रखे तो उस कार्य में सफल होने के लिए हमें कोई नहीं रोक सकता।
ख्वाहिश- अगर हमें उस कार्य को करने की दिल से ख्वाहिश हो की और कोई भी कीमत पर अपने ख्वाहिस को पूरा करना हो तो कोई भी ताकत हमारे ख्वाहिश को पूरा करने से नही रोक सकता उस कार्य पूरा करने में।
यकीन- हमें यकीन रखना होगा और करना होगा कि हम जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं किसी के बहकावे में आकर अपना कार्य अधूरा नहीं छोड़ना है और यकीन रखना है अपने ऊपर कि जो हो रहा है सही हो रहा है।
उम्मीद-जब कोई कार्य करना है और उसे सिद्ध भी करना है तो हमे हमेशा अपने से ही उम्मीद करना है कि हर कार्य मैं कर सकता हूँ चाहे कोई भी मुसीबत आये उससे मैं कर सकता हूँ और मेरा काम पूर्ण रूप से सिद्ध भी होगा बिना किसी रुकावट के यही उम्मीद अपने से करते हैं तो पूर्ण रूप से हर कार्य में हमें सफलता मिलेगी।
— सोमेश देवांगन