इतिहास में 26 सितंबर
महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र ‘बंदोपाध्याय’ विद्यासागर की जयंती पर ऐसे उच्चकोटि के विद्वान को शत-शत नमन और सादर कार्यान्जलि !
क्या संयोग है, आज (26 सितम्बर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म दिवस है, तो ‘विश्व मूक-बधिर दिवस’ भी है ! 89वें जन्मदिवस पर न-असरदार ‘सरदार’ सर को अशेष शुभमंगलकामनाएँ !
सदाबहार अभिनेता और हमारे ‘गाइड’ देव आनंद के 99वीं जन्म-जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि ! कहते हैं, इन्हें काला पोशाक पहनने पर मनाही थी, क्योंकि इसे देख तब युवतियाँ सिसकारी मार उठती थी !
रेडियो-आवाज के जादूगर व प्रख्यात कॉमेंटेटर पद्म भूषण श्री जसदेव सिंह की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। निधन के समय वे 88 वर्ष के थे। गणतंत्र परेड की रेडियो लाइव कास्ट में मैंने ही क्यों, वरन करोड़ों विश्ववासी उन्हें सुना है।
इसबार के चुनाव में हार-जीत का एक मुद्दा ‘बिजली-संक्रांति’ से जुड़ी अवश्य रहेंगी ! सरकार लाख कहे, सभी गाँवों को बिजली दे दी गई है, किन्तु मेरे गाँव में आज तो लगातार 13 घण्टे से बिजली नहीं है ! यह 13 क्या तेरहवीं तक जाएगी ? अब भी चेतिये, श्रीमान ! हम न अमेरिका हैं, न अम्बानी ! दुःखी बिहारी-भारतीय हैं !