अन्य लेख

इतिहास में 26 सितंबर

महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र ‘बंदोपाध्याय’ विद्यासागर की जयंती पर ऐसे उच्चकोटि के विद्वान को शत-शत नमन और सादर कार्यान्जलि !

क्या संयोग है, आज (26 सितम्बर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म दिवस है, तो ‘विश्व मूक-बधिर दिवस’ भी है ! 89वें जन्मदिवस पर न-असरदार ‘सरदार’ सर को अशेष शुभमंगलकामनाएँ !

सदाबहार अभिनेता और हमारे ‘गाइड’ देव आनंद के 99वीं जन्म-जयंती पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि ! कहते हैं, इन्हें काला पोशाक पहनने पर मनाही थी, क्योंकि इसे देख तब युवतियाँ सिसकारी मार उठती थी !

रेडियो-आवाज के जादूगर व प्रख्यात कॉमेंटेटर पद्म भूषण श्री जसदेव सिंह की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। निधन के समय वे 88 वर्ष के थे। गणतंत्र परेड की रेडियो लाइव कास्ट में मैंने ही क्यों, वरन करोड़ों विश्ववासी उन्हें सुना है।

इसबार के चुनाव में हार-जीत का एक मुद्दा ‘बिजली-संक्रांति’ से जुड़ी अवश्य रहेंगी ! सरकार लाख कहे, सभी गाँवों को बिजली दे दी गई है, किन्तु मेरे गाँव में आज तो लगातार 13 घण्टे से बिजली नहीं है ! यह 13 क्या तेरहवीं तक जाएगी ? अब भी चेतिये, श्रीमान ! हम न अमेरिका हैं, न अम्बानी ! दुःखी बिहारी-भारतीय हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.