खुद से ही मुलाकात नहीं हो पाती
सुधीजनों का कहना है
सबसे बात करो
मुलाकात करो
पर कभी तो तनिक समय निकालकर
खुद से भी बात करो
मुलाकात करो
विडंबना यह है
कि हमारी सबसे बात हो जाती है
मुलाकात हो जाती है
खुद से ही बात नहीं हो पाती
खुद से ही मुलाकात नहीं हो पाती.
सुधीजनों का कहना है
अपने अंदर की खूबसूरती को देखो
उससे मुलाकात करो
हम सबकी खूबसूरती देखते अवश्य हैं
पर बाहर की खूबसूरती देखते हैं
खूबसूरती देखकर खुश भी होते हैं
अपनी खूबसूरती भी देखते हैं
खूबसूरती देखकर खुश भी होते हैं
विडंबना यह है
कि अपने अंदर की खूबसूरती से
हमारी मुलाकात नहीं हो पाती.
सुधीजनों का कहना है
आनंद का दरिया तुम्हारे अंदर बह रहा है
उसका दीदार करो
उससे मुलाकात करो
हम आनंद से मुलाकात करना चाहते हैं
आनंद को समाचारों में खंगालते हैं
फेसबुक-ट्विटर-ट्रोल-चुटकुलों में ढूंढते हैं
आनंद के नाम पर मुस्कुरा भर देते हैं
इस तरह का आनंद पाकर खुश होते हैं
सांझ होते तक हमें अहसास हो जाता है
आनंद के दरिया क्या आनंद के कतरे तक से
हम निहायत बेवाकिफ़ रह गए हैं
विडंबना यह है
कि इस तरह आनंद के दरिया की
झलक तक नहीं मिल पाती
आनंद के दरिया से हमारी मुलाकात नहीं हो पाती.