बाल दिवस
बाल दिवस की वेला है,
बच्चों का लगा मेला है,
रिंकू-टिंकू चुन्नू-मुन्नू,
कोई नहीं अकेला है.
कोई खाता चाट-पकौड़ी,
कुल्चे-छोले और कचौड़ी,
आओ कुल्फी-फलूदा खाओ,
सुनकर मुन्नी आई दौड़ी.
बच्चों ने है दुकान लगाई,
बच्चों ने ही मौज उड़ाई,
फिर कब बाल दिवस आएगा,
पढ़ने की छुट्टी मौज-मलाई.