मस्ती में जिया करो जिंदगी
अक्सर वही दीये
हाथों को जलाते हैं;
जिसे हम हवा से
बचा कर रखते हैं !
सोचता हूँ,
दोस्तों पे
मुकद्दमा कर दूँ;
कि इसी बहाने
तारीख पे
मुलाकात तो होगी !
ज़िन्दगी तो हमें
सा रे ग म सीखा रही थी;
एक हम ही हैं,
जो ‘सारे गम’ ले लिये !
सफलता का
कोई शॉर्टकट नहीं,
अगर कोई
शॉर्टकट से
सफल होते हैं,
तो तुक्के होते हैं
या संयोगवश,
अन्यथा
शॉर्टकट की सफलता
भसर जाती है !
हर हाल मस्ती में
जिया करो जिंदगी,
वरना मुस्कराने में
बरसों लग जाते हैं !
हर प्राणी का जीवन
पानी की
एक बूँद के समान है,
फिर अहंकार
समुद्र के समान क्यों है ?