नववर्ष का स्वागत
आइए! नववर्ष के स्वागत की
तनिक औपचारिकता निभाते हैं,
बड़ी बेशर्मी से अंग्रेज़ी नववर्ष
बड़े उत्साह से मनाते हैं,
भारतीय संस्कृति और परंपराओं से तो
हमारे हाथ पाँव जैसे फूल ही जाते हैं।
तभी तो हम अंग्रेजी नववर्ष का
स्वागत बड़े धूमधाम से करते हैं
हिंंदू नववर्ष हम
बड़ी आसानी से भूल जाते हैं।
एक जनवरी के नववर्ष के स्वागत में
जैसे अपने आपको भी भूल जाते हैं,
ठीक वैसे ही जैसे गैरों के लिए
अपनों को भी भूल जाते हैं,
आइए ! नववर्ष तुम्हारा स्वागत है
अपना जमीर बेंच बनावटी मुस्कान संग
बेहया बनकर ही सही स्वागत करते हैं,
अपना सम्मान, स्वाभिमान
गिरवी रखने में भला हम
कब,कहाँ पीछे रहते हैं।