कविता

धूप का टुकड़ा

दरवाज़े पर दस्तक हुई।
कौन है? पूछने पर जवाब आया ,
मैं धूप का टुकड़ा हूँ,
कुछ देर ही ठहरा हूँ।
जल्दी से मनीप्लांट मेरे पास रख दो,
कुर्सी रखकर बैठ जाओ, थोड़ी सांस भर लो।
अभी शीत का मौसम है, ठंडी हवाओं का रुख है,
तभी तक मुझसे मोहब्बत है।
तुम्हें इसलिए बुला रहा हूँ क्योंकि
अब घरों में मेरे भरपूर आने के रास्ते बंद हैं,
महानगरों में फ्लैट के पैबंद हैं, मजबूरी की पसंद है।
जब ग्रीष्म ऋतु आ जाएगी,
तब मेरे कितने टुकड़े बिखरे होंगे।
उस समय तुम मुझे भूलकर ठंडी छांव ढूंढो़गे।
पर मैं तो आता रहूंगा, दरवाजा़ खटखटाता रहूंगा,
क्योंकि मैं एक धूप का टुकड़ा हूँ, कुछ देर ही ठहरा हूँ।
— डॉ. अमृता शुक्ला 

डॉ. अमृता शुक्ला

नाम....डॉ श्रीमती अमृता शुक्ला जन्म तिथि....11march 1960 जन्म स्थान.....भोपाल म.प्र. पितामह......विश्व विद व्याकरणाचार्य पं.कामता प्रसाद गुरू पिता........स्व.डॉ राजेश्वर गुरु साहित्य कार पति.......श्री अनिल शुक्ला शिक्षा.......एमए हिंदी,पीएचडी,बीएड रुचि......संगीत,पठन पाठन,लेखन प्रकाशित पुस्तकें....."बेतवा और रेवा ,'" काव्य संग्रह "धीरे धीरे रे मना" प्रकाशित रचनाएं......ठाणे से प्रकाशित महिला काव्य संकलन "अभियान में ग़ज़ल_दुष्यंत के बाद दिल्ली से प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह में ग़ज़लें जेएमडी पब्लिकेशन दिल्ली से प्रकाशित नारी चेतना के स्वर एकता की मिसाल ,श्रेष्ठ काव्य माला भाग _एक और दो,स्वर्ण जंयती काव्य संग्रह में रचनाएं।कवरधा छ.ग.से प्रकाशित "काव्य सुमन " में रचना जालौन उ.प्र.से प्रकाशित काव्य संग्रह "प्रयास में रचना ,स्त्री विमर्श__" समकालीन कविता का नया आया" बडोदरा से प्रकाशित काव्य संकलन में रचना "काव्य सुधा"भोपाल से प्रकाशित काव्य संग्रह भाग एक दो ।पत्रिका पंखुरी उत्तराखंड से,मासिक पत्रिका शाश्वत भारती उज्जैन से,विवेक वाणी पत्रिका बडवाह खरगौन,अपना बचपन पत्रिका भोपाल में रचनाएं प्रकाशित।हम सब साथ साथ नई दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका में रचनाएं, समाज कल्याण दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका में एवं हापुड से निकलने वाली आगमन में रचनाएँ प्रकाशित। सम्मान......पुष्पगंधा प्रकाशन कवरधा के द्वारा काव्य सुमन सम्मान।म.प्र.नवलेखन संघ भोपाल द्वारा साहित्य मनीषी एवं भाषा भारती सम्मान। हम सब साथ साथ नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान,पूर्वोतर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा डॉ महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान । प्रसारण......रायपुर आकाशवाणी से कविताओं एवं कहानी का प्रसारण।